रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर महापौर अनिता ममगाई ने आंदोलनकारियों की शहादत को किया नमन

October 2, 2021 | samvaad365

ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर आंदोलनकारी शहीदों को याद किया।देहरादून रोड़ स्थित गोपाल कुटी पहुंचकर मेयर ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी।शनिवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित श्रद्वांजलि सभा में रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर आंदोलनकारी शहीदों को याद करते हुए मेयर ने कहा कि ‘राज्य निर्माण के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों की कुर्बानियों को सदैव याद रखा जाएगा।

वर्ष 1994 की काली रात मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर खाकी ने आंदोलनकारियों पर जो कहर ढाया था, उसके जख्म शायद ही कोई भूल पाएगा।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देश का आदर्श राज्य बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना है. जिससे राज्य आंदोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया जा सके।कहा कि, राज्य सरकार राज्य आंदोलनकारियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है ।इसी के अनुरूप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नीतियां भी बना रहे हैं।श्रद्वांजलि देेने वालों में वेद प्रकाश शर्मा, बलवीर नेगी, डीएस गुसाईं, राजपाल खरोला, रामेश्वरी चौहान, आर एस भंडारी, कमला नेगी, गंभीर मेवाड़, डीएस नेगी, वीरेंद्र शर्मा, महेंद्र बिष्ट ,प्रेमा नेगी, कुसुम लता शर्मा, शांति देवी नौटियाल, सरोजिनी थपलियाल, चंदन पवार, पुष्कर रावत, पुष्पा पंथ, दर्शनी रावत, रोशनी खरोला, पुष्पा पुंडीर, मंगलेश्वर डंगवाल, मुन्नी ध्यानी आदि शामिल थे।

67182

You may also like