हरियाणा की तर्ज पर वेतनमान समेत अन्य मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने सचिवालय कूच किया

November 8, 2021 | samvaad365

देहरादून में सोमवार को हरियाणा की तर्ज पर वेतनमान समेत अन्य मांगों को लेकर उत्तराखंड के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मियों ने सचिवालय कूच किया । कूच में देहरादून सहित सभी जिलों के संगठन कार्यकर्ता पहुंचे। इनमें डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ, डाटा एंट्री ऑपरेटर और कर्मचारी शामिल रहे। सोमवार को प्रदर्शन से पहले एनएचएम संविदा कर्मी भारी संख्या में परेड ग्राउंड में एकत्र हुए। यहां से उन्होंने सचिवालय कूच किया। हालांकि, पुलिस ने कुछ दूर पहले ही उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। जिसके बाद प्रदर्शन करने वाले कर्मी धरने पर बैठ गए। एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन का कहना था कि हरियाणा की भांति वेतनमान का लाभ देने, एनएचएम में आउट सोर्सिंग के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया को समाप्त कर राज्य एवं जिला स्वास्थ्य समिति से नियुक्तियां देने की मांग को लेकर सचिवालय कूच किया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी ने बताया कि सरकार को जगाने के लिए संघ ने यह कार्यक्रम रखा है। उन्होंने कहा कि शासनस्तर से उनकी मांगों पर लंबे समय बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे एनएचएम कर्मियों में सरकार के प्रति कड़ा रोष बना हुआ है।

संवाद365,डेस्क

 

 

68777

You may also like