मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों के स्वस्थ शरीर और सुखद जीवन की कामना की है

April 7, 2021 | samvaad365

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों के स्वस्थ शरीर और सुखद जीवन की कामना की है. उन्होंने कहा कि यह दिन हमें फिटनेस पर ध्यान देने और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की ओर ध्यान केंद्रित करने के लिये प्रेरित करता है.

मुख्यमंत्री ने कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा कर्मचारियों और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त भी किया है। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम हेतु सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर सरकार का फोकस है। सुदूर गांवों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता में है, इस दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पड़ें:  कोविड से सतर्कता बरतते हुए दिव्य और भव्य होगा कुम्भ – मुख्यमंत्री तीरथ

60060

You may also like