खाद्य सुरक्षा पर संयुक्त कार्यशाला का आयोजन, लोगों को दी गई बेहतर भोजन की जानकारी

June 8, 2022 | samvaad365

मंगलवार को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर खाद्य सुरक्षा विभाग और एनएचएम के द्वारा राज्य स्तर पर एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया , स्वस्थ भोजन बेहतर जीवन के स्लोगन के साथ इस कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में लोगों को खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया फिलहाल ये कार्यशाला राज्य स्तर पर की जा रही है अब आगे जनपदों में भी ऐसी कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी । इस मौके पर फूड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के उप आयुक्त जीसी कंडवाल ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग होटलों में मिल रहे भोजन की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए लगातार प्रयासरत है , खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से इंस्पेक्शन , सैंपलिंग्स और ऑडिट में इजाफा किया गया है जिसके कारण उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा सूची में 14 नंबर से 7वें नंबर पर आ गया है ।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- देहरादून: परिवहन आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास ने दिए ये निर्देश

 

76926

You may also like