पंचायत चुनावः जखोली में वोटिंग के मामले में महिलाओं ने पुरूषों को पछाड़ा

October 13, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग में दो चरणों के मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गए हैं. दूसरे चरण में जखोली विकासखण्ड में पुरूषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक वोटिंग की है. हालांकि कुल वोटिंग प्रतिशत पहले चरण उखीमठ ब्लाॅक से कम रहा है. पहले चरण में उखीमठ ब्लाॅक में 72.71 प्रतिशत मतदान हुआ था. लेकिन दूसरे चरण में मतदान 13.39 प्रतिशत गिरकर मात्र 59.32 प्रतिशत रहा.

लेकिन विश्लेषण करने के बाद एक और बात सामने आती है, कि पहले चरण में जहां महिलाएं मतदान करने में पुरूषों से पिछड़ गयी थी. और महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरूषों की अपेक्षा पहले चरण में 20 प्रतिशत कम था. वहीं इस बार स्थिति बिल्कुल उलटरही है. जखोली ब्लाॅक में महिलाओं ने पुरूषों की अपेक्षा 22.42 ज्यादा मतदान किया है.

इन त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में पहली बार वोट देने वाले कई युवाओं के नाम भी मतदाता सूची में न आने से वे निराश नजर आ रहे थे. जबकि 70 साल के बुजुर्गों का कहना था कि हर बार प्रत्याशी विकास की बात करते हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद अगले पांच वर्षों तक नजर ही नहीं आते हैं. गांव स्तर पर सड़क स्वास्थ्य, स्कूल, पैदल रास्ते, प्राकृतिक जल स्रोतों का जीर्णोंद्वार जैसे कई मुद्दे हैं.

रूद्रप्रयाग जनपद में अब अगस्त्यमुनि विकाखण्ड के लिए 16 अक्टूबर को अंतिम चरण का मतदान होना है,

(संवाद 365/कुलदीप राणा)

यह खबर भी पढ़ें- नरेंद्रनगर विधानसभा की सभी जिला पंचायत सीटें बीजेपी समर्थित जीतेंगे- ओमगोपाल रावत

42468

You may also like