यूक्रेन के कीव में फंसा टिहरी का पारस रौतेला, चिंतित परिजनों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

February 25, 2022 | samvaad365

रूसी हमलों से लगातार यूक्रेन बुरी तरह घिरा नजर आ रहा है, कब कौन सा बड़ा धमाका हो जाए ये डर हर वक्त वहां के लोगों को सता रहा है । वहां फंसे भारतीय भी डर के साये में जी रहे हैं । फलाइ्टस के टिकट कैंसल हो गए हैं । वहां के प्रशासन ने मदद से मुंह मोड़ लिया है । ऐसे में युक्रेन में युद्ध के खराब हालातों के बीच टिहरी जिले की प्रतापनगर विधानसभा के ग्राम तुनियार के रहने वाले पारस रौतेला भी कीव में फंसे हुए हैं । उनके परिजनों को अपने बेटे पारस रौतेला की चिंता सता रही है । उनके  पिता मान सिंह रौतेला और प्रतिमा रौतेला ने बताया कि उनके दो बच्चों में से पारस रौतेला साल 2021 से यूक्रेन की राजधानी कीव में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है, जबकि बेटी उन्हीं के साथ बौराड़ी में रह रही है। उनकी अपने बेटे से निरंतर बातचीत हो रही है, मगर युद्ध के खराब हालातों को देखते हुए उनके बेटे के साथ-साथ उनकी भी चिंताएं बेहद बढ़ गई हैं ऐसे में उन्होनें बेटे की सलामती के लिए भारत सरकार से अपने बेटे की वापसी की गुहार लगाई है ।

 

पारस के माता पिता को उम्मीद है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री यूक्रेन में फंसे उनके बेटे सहित सभी भारतीयों को जल्द स्वदेश पहुंचाएंगे। उधर जिलाधिकारी टिहरी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें भी इस संबंध में जानकारियां प्राप्त हो रही हैं, आज शाम तक सभी सूचनाएं कलेक्ट कर अग्रिम कार्रवाई हेतु शासन को भेज दी जाएगी।

संवाद365, वाचस्पति

 

72732

You may also like