पौड़ी- जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार, जिला चिकित्सालय में भर्ती

July 15, 2022 | samvaad365

जनपद पौडी के विकासखंड पौड़ी के जमणाखाल के निकट पोखरी गाँव के एक ही परिवार के छः सदस्य जंगली मशरूम खाने से बीमार हो गए.

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक जानवरों लिये जंगल से चारा-पत्ती लाते समय परिवार के एक सदस्य द्वारा जंगली मशरूम भी घर लाई गयी। जिसके बाद दिन में मशरूम की सब्जी बनाकर परिवार वालों ने जब उसे खाया तो लगभग एक घण्टे बाद परिवार के सदस्यों को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत होने लगी। जिस पर सभी सदस्यों को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया जहां सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय की डा.प्राची टम्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मरीजों का उपचार बेहतर तरीके से किया जा रहा है और मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

(संवाद 365, भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें-  हल्द्वानी- पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

78469

You may also like