पौड़ी- बीरोंखाल के शिक्षक पर छात्रा को अकेले ट्यूशन पर बुलाकर छेड़ छाड़ करने का आरोप

September 19, 2022 | samvaad365

पौड़ी की चौबट्टाखाल विधानसभा की तहसील बीरोंखाल के एक माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने अपने शिक्षक पर ट्यूशन में बुलाकर छेड़ने का आरोप लगाया है. प्रधानाचार्य की रिपोर्ट में प्रकरण को झूठा बताया गया है. जबकि सीईओ पौड़ी डॉ आनन्द भारद्वाज ने मामले को संवेदनशील बताते हुये मामले की बीईओ बीरोंखाल को निष्पक्ष जाँच के निर्देश दे दिये हैं और कहा है कि जाँच रिपोर्ट आने पर मामले में कार्रवाई की जायेगी.

तहसील बीरोंखाल के एक माध्यमिक विद्यालय की पीटीए बैठक कुछ दिन पूर्व हुई थी, इस दौरान विद्यालय की कुछ छात्राओं ने विद्यालय के एक शिक्षक पर उन्हें अकेले ट्यूशन बुलाने और छेड़खानी की शिकायत की थी और कहा था कि शिक्षक उन्हें ट्यूशन पर बुलाकर छेड़खानी करता है. छात्राओं की शिकायत का एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले का संज्ञान लेते मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने मामले की जाँच के निर्देश दिये और तत्काल प्रधानाचार्य से रिपोर्ट तलब की है।सीईओ डा. भारद्वाज ने बताया कि इस संवेदनशील मामले का वीडियो बनाकर वायरल किया जाना बहुत ही चिंताजनक है.

(संवाद 365, भगवान सिंह)

ये भी पढ़ें :  पौड़ी में घिनौना कृत्य- अस्पताल पहुंची बच्ची तो बता चला पिता करता है दुष्कर्म

81389

You may also like