पौड़ी – 70 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पुलिस टीम ने घायलों को सकुशल निकाला

April 15, 2022 | samvaad365

पौड़ी जनपद के थाना धुमाकोट में प्रातः समय 10:44 बजे द्वारा डीसीआर पौड़ी द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम लुंठिया नाला, चौकी क्षेत्र नैनीडांडा थाना धुमाकोट में एक वाहन लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गयी है। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष धुमाकोट दीपक तिवारी मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरण लेकर मौके के लिए रवाना हुए। मौके पर जाकर ज्ञात हुआ कि वाहन सं: UK 06-AB -9310 (आई 10, रंग सफेद) जो अनियन्त्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी में गिर गयी है। वाहन में कुल चार लोग सवार थे। पुलिस टीम द्वारा स्वयं एवं स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों का रेस्क्यू करके खाई से बाहर सुरक्षित निकाला गया। तत्पश्चात108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा (धुमाकोट) भिजवाया गया। घायल जगत सिंह s/o नारायण सिंह उम्र 55 वर्ष नि0 ग्राम – कसाना मल्ला, थाना धुमाकोट, पौड़ी की स्थिति गंभीर होने के फलस्वरूप चिकित्सको के द्वारा उन्हें हायर सेंटर रामनगर जनपद नैनीताल भेजा गया व अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार करके घर भेजा गया जिनके परिजन मौके पर मौजूद है।वाहन चालक राम सिंह द्वारा बताया गया कि वह परिवार सहित बैसाखी मेले में स्नान करने हरिद्वार गए थे। आज प्रातः जल्दी वापस धुमाकोट के लिए परिवार सहित हरिद्वार से रवाना हुए थे व झपकी आने के कारण ग्राम लुठिया नाला के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

संवाद 365,भगवान सिंह

यह भी पढ़ें-श्रीनगर- अचानक जंगल में लगी आग ने किया लाखों का नुकसान

74404

You may also like