पौड़ी: बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बढ़ाई गई ऑक्सिजन सिलेंडर की स्टोरेज क्षमता, फिल्हाल जिले में स्वास्थ विभाग के पास 476 ऑक्सिजन सिलेंडर

April 26, 2021 | samvaad365

पौड़ी में जिस तरह से कोरोना के मामले लगातार बढ रहे हैं उसे देखते हुए अब स्वास्थ विभाग ने ऑक्सिजन सिलेंडर की स्टोरेज क्षमता बढा दी है. जिससे भयावह रूप ले रहे कोरोना संक्रमण से ग्रस्त गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के दौरान आक्जिन की कमी होने पर प्रयाप्त आक्सिजन समय पर मुहया कराई जा सके.

बताते चलें कि भयावह रूप ले चुका कोरोना अब तक पौड़ी जिले में 55 लोगों की जान भी ले चुका है ऐसे में कोरोना का कहर और अधिक बरपे इससे पहले ऑक्सिजन सिलेंडर को स्टोर किया जा रहा है और इनकी सप्लाई भी डिमांड होने पर अस्तपलों को भेजी जा रही है.

सीएमओ गढवाल मनोज शर्मा ने बताया कि फिल्हाल ऑक्सिजन सिलेंडर प्रयाप्त मात्रा में उनके पास हैं लेकिन जिस तरह से कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ रहा है उसे देख भविष्य में स्थिति और विकट होने के संकेट भी मिल रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ सेवाओं को दुरूस्त किये जाने पर पूरा जोर दिया जा रहा है.

फिल्हाल पौड़ी में स्वास्थ विभाग के पास 476 आक्सिजन सिलेंडरउपल्ध है जबकि आक्सिजन कनसन्टरेजर भी प्रयाप्त मात्रा में है जो कि कोविड अस्पतालों तक पहुंचायें जा रहे हैं जिससे गम्भीर कोरोना मरीजों को समय पर उपचार मिल सके और आक्सिन की कमी इस दौरान पेश न आये.

सीएमओ ने बताया कि आक्सिन की प्रयाप्त मात्रा के लिये लगातार डिमांड भी भेजी जा रही है ऑक्सीजन की कमी न खले इसके लिये श्रीनगर बेस अस्पताल में स्थापित आक्सिन जनरेशन प्लांट भी उनके लिये मद्दगार सिद्ध हो रहा है सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर आक्सिजन सिलेंडर भी लगातार मंगाये जा रहे हैं.

(संवाद 365, भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें:  देहरादून: FRI कैंपस में मिले 107 कोरोना पॉजिटिव, कुछ मरीज अस्पताल में भर्ती कुछ होम आइसोलेशन में

60876

You may also like