पौड़ीः बकरियों में फैली संक्रामक बीमारी… 80 की मौत… कई क्वारंटीन

April 23, 2020 | samvaad365

पौड़ी के पोखड़ा ब्लॉक के आधा दर्जन गाँवों में पिछले कई दिनों से बकरियों में एक बीमारी फैली हुई है. जिससे अभी तक 80 बकरियों की मौत हो चुकी है. पशुपालन विभाग की टीम पोखड़ा ब्लॉक पहुंची तथा इस बीमारी के रोकथाम में जुट गई है. बताया जा रहा है कि जलागम विभाग ने बाहरी प्रदेशों से बकरियां मंगाकर काश्ताकारों में बंटवाई थी. जिसके बाद से बकरियों में अज्ञात बीमारी फैल गई. मंत्री सतपाल महाराज ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है. कि जल्द से जल्द इसके लिए प्रयास किए जाएं और संभव हो तो बाहर से आयी इन बकरियों को आइसोलेशन या स्थानीय बकरियों से अलग क्वारंटाइन किया जाये, जिससे बीमारी स्थानीय बकरियों में न फैले.

(संवाद 365/ भगवान सिंह )

यह भी पढ़ें-हरिद्वार: मनसा देवी ट्रस्ट ने बांटा राशन

48885

You may also like