पौड़ी: राजकीय इंटर कॉलेज टकोली खाल में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व साइबर क्राइम की दी गई जानकारी

December 20, 2019 | samvaad365

पौड़ी: पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार छात्रों को सामाजिक रूप से कानून का पालन करने वाला जिम्मेदार नागरिक बनाते हुए उनमें सामाजिक दायित्व, सेवा भावना, सद्भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई छात्र पुलिस कैडेट योजना के अन्तर्गत दलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढवाल के निर्देशानुसार जनपद में छात्र पुलिस कैडेट योजना के तहत चयनित स्कूलों में क्रियान्वयन/संचालन हेतु नोडल अधिकारी वन्दना वर्मा पुलिस उपाधीक्षक महोदया पौड़ी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 19-12-2019 को थानाध्यक्ष रिखणीखाल द्वारा राजकीय इंटर कालेज टकोली खाल के स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों और युवाओं में लगातार बढ़ रही रही नशे की प्रवृत्ति के मध्येनजर छात्रों को विभिन्न प्रकार के नशें से मानव शरीर में पड़ने वाले दुष्प्रभावो के बारे में बताते हुए सदैव नशे से दूर रहने तथा अपने परिजनों को भी नशे से दूर रहने हेतु जागरूक करने के लिए बताया गया और वर्तमान समय में सोशल  मीडिया (फेसबुक, व्हटसअप, ट्वीटर) के बढ़ते हुए प्रचलन में लोगो द्वारा भ्रामक, झूठी, धार्मिक, सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली पोस्टो को प्रचारित करने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए ऐसी पोस्टो को बिना प्रमाणिकता के प्रसारित नही करने हेतु जागरूक किया गया। युवाओं में मोबाईल, इण्टरनेट के बढ़ते प्रचलन के कारण और इनके माध्यम से होने वाले साइबर अपराध जैसे (एटीएम ठगी, अंजान काल, के द्वारा ठगी इत्यादि) के बारे में जागरूक करते हुए इससे बचने के तरीको के बारे में बताया गया।

यह खबर भी पढ़ें-दून स्मार्ट सिटी के लिए 1400 करोड़ तो टिहरी लेक डेवलपमेंट के लिए 1200 करोड़ रुपए की सौगात

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: विद्युत विभाग की मंशा पर लोगों ने उठाए सवाल, पढ़ें पूरी खबर…

संवाद365/भगवान रावत 

44603

You may also like