पौड़ी: विरोध के बाद शुरू हुआ पाइप लाइन बिछाने का काम

February 15, 2020 | samvaad365

पौड़ी: श्रीनगर पेयजल योजना के लिए बिछाये जा रहे पाइप लाइनों का कार्य भारी विरोध के बाद शुरू हो गया है, सुपाणा गांव के ग्रामीण लगातार पेयजल योजना के लिए पुल के ऊपर से पाइप लाइनों को बिछाये जाने का विरोध कर रहे थे, लेकिन शुक्रवार को भारी पुलिस फोर्स के बीच जल संस्थान ने पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया. सुपाणा समेत आस-पास के ग्रामीण इसका लंबे समय से विरोध कर रहे थे, ग्रामीणों ने कई बार कार्य भी बाधित किया, ग्रामीणों का कहना है कि यह पुरान पुल आवाजाही का एकमात्र साधन है. अगर इस पुल पर पाइप लाइनों को बिछाया जायेगा तो पुल बड़े वाहनों के चलने से क्षतिग्रस्त हो सकता है.

(देवभूमि उत्तराखंड के हिंदाव पट्टी की मां जगदी जिसकी महिमा अद्भुत है…. आप भी जानिए नौज्यूला की मां जगदी की महिमा के बारे में देखिए ये डाॅक्यूमेंट्री ‘देवभूमि यात्रा’ भाग 1) 

यह खबर भी पढ़ें-फतेहपुर: पुरानी दीवार गिरने से हादसा… दो लोग हुए घायल

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/भगवान रावत

46748

You may also like