पौड़ी: अब जनता बनाएगी श्रीयंत्र टापू काण्ड में शहीद हुए शहीदों के स्मारक

January 20, 2020 | samvaad365

पौड़ी: प्रगतिशिल जनमंच के बैनर तले श्रीनगर में राज्य आंदोलनकारियों द्वारा एक बैठक आयेाजित की गई। बैठक में सर्वसम्मती से यह फैसला लिया गया कि श्रीयंत्र टापू काण्ड में शहीद हुए शहीदों के स्मारक अब जनता खुद अपने प्रयासों से बनायेगी। आपको बता दें कि श्रीनगर की जनता लंबे समय से श्रीयंत्र टापू को शहीद स्थल में विकसित करने की मांग कर रही थी। लेकिन मांगो पर सरकार द्वारा कोई ध्यान न देने के बाद अब जनता खुद यहां स्मारक बनाने की तैयारी कर रही है। स्थानीय लोगों द्वारा सहयोग लेकर श्रीयंत्र टापू को शहीदी स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकारों द्वारा शहीदों की अपेक्षा के बाद अब जनता खुद यहां श्रीयंत्र टापू में शहीद हुए शहीदों के  स्मारक का निर्माण करेगी।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: जिला अस्पताल में पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/भगवान रावत

45783

You may also like