पौड़ी: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है सड़क… पढ़ें पूरी खबर…

January 10, 2020 | samvaad365

पौड़ी: भ्रष्टाचार की नीव आखिर कितनी खोखली होती हैं, इसका अंदाजा पौड़ी जनपद के थलीसैंण क्षेत्र में मझगांव से पोखरी जाने वाली पीएमजीएसवाई की सड़क को देखकर लगाया जा सकता है, जहां गुणवत्ता को ताक पर रखकर सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है. सड़क पर बने पैराफिट इस बात की तस्दीक भी करते हैं. आलम ये है कि अगर वाहन अनियंत्रित हो जाये तो सड़क पर बने पैराफिट इस हादसे को कैसे रोक सकेंगे ये कहना मुश्किल है. सड़क का निर्माण उत्तर प्रदेश के एक ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है. लेकिन गुणवत्ता को देकखर लगता नहीं कि सबकुछ ठीक होगा. अब ऐसे में ग्रामीण काफी ज्यादा परेशान भी हैं और नाराज भी.

सिर्फ निर्माण की गुणवत्ता ही परेशानी का सबब नहीं है. बल्कि सड़क निर्माण में लगे मजदूरों का लाखो का भुगतान भी ठेकेदार ने नही किया है, जिससे सड़क निर्माण में लगे मजदूर भी परेशान हैं. इस मामले में जिलाधिकारी और जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल को भी शिकायत की गई जो कि अब जांच की बात कर रहे हैं और जांच सही मिलने पर कार्रवाई की भी बात कर रहे हैं. अगर प्रदेश में ऐसी ही सड़कें बनती रहेंगी तो हादसों के वक्त जरूर पश्ताना पड़ेगा. ऐसे में जरूरत है अच्छी माॅनिटरिंग की ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके और क्वालिटी वर्क भी मिल पाए.

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी:  मुनि की रेती पुलिस ने पकड़ी 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब

यह खबर भी पढ़ें-बलिया: डाॅक्टर साहब का रिवाल्वर वीडियो वायरल… आईसीयू में लोगों को धमकाता डाॅक्टर

संवाद365/भगवान रावत

45354

You may also like