ऑल वेदर रोड से लोगों को हो रहा नुकसान, टिहरी में लोगों में मकानों में आई दरारें, रास्ते टूटे ,जमीनें धंसी, ग्रामीणो ने की विस्थापन की मांग

August 17, 2021 | samvaad365

टिहरी जिले से सामने आई मकानों में बनी दरारें गांव वालों को आए दिन डरा रही है । गांव वालों ने इन दरारों का कारण ऑल वेदर रोड बताया है जिसके कारण गांव की जनता के लिए मुश्किलें पैदा करती जा रही है। सरकार ने आल वेदर रोड के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया ताकि सड़क हादसों में कमी आए और लोगों को आनाजाही में आसानी हो लेकिन ग्रामीणों के लिए सड़क चौड़ीकरण का कार्य से होने वाला नुकसान जी का जंजाल बन गया है ।

टिहरी जिले के थोलदार ब्लॉक के अंतर्गत बोरसारी गांव मे आल वेदर सड़क निर्माण के कारण ग्रामीणों के संपर्क मार्ग टूट चुके है वहीं उजाड़गांव बोर गांव की कृषि भूमि नस्ट हो गयी है इसके साथ बोरसारी गांव के मकानों मैं दरारे पड़ चुकी है। गांव के स्थानीय निवासी ने बताया की पहले से ही भूस्खलन जोन पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया जिससे अब गांव वालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।मकानों पर दरारें आ गई है , रास्ते टूट गए हैं जमीनें धंस गई हैं । जिसके चलते उन्होनें अपने क्षेत्र के विस्थापन की मांग सरकार से की है ।
संवाद365,बलवंत रावत

यह भी पढ़ें-देवभूमि उत्तराखंड को विश्व भर के हिन्दुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल

 

65069

You may also like