पिथौरागढ़: गुलदार हमले में मारे गए युवक को मुआवजे के लिए हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस

February 26, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़: गुलदार के हमले में मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही है. पिथौरागढ़ के पूर्व विधायक मयूख महर ने बताया कि डीएफओ की हटधर्मिता के चलते पीड़ित परिवार को 5 महीने गुजरने के बाद भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. जबकि मजिट्रेटी जांच में भी उक्त व्यक्ति की गुलदार के हमले में मृत्यु की पुष्टि की गयी है.

मयूख महर ने कहा कि वे अब इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने जा रहे है। आपको बता दें कि 5 महीने पहले जिला मुख्यालय से सटे सुकौली क्षेत्र में गुलदार ने लेलु निवासी भूपेंद्र सौन को अपना निवाला बना लिया था. लेकिन वन विभाग द्वारा उसके परिजनों को आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है.

(संवाद 365/मनोज चंद)

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई उत्तराखण्ड कैम्पा की बैठक

58847

You may also like