पिथौरागढ़ : देवभूमि लोक कला उदगम चॅरिटेबल ट्रस्ट ने जरूररतमंद बच्चों की पढ़ाई-लिखाई हेतु की मदद

August 26, 2022 | samvaad365

देवभूमि लोक कला उदगम चॅरिटेबल ट्रस्ट ने शुक्रवार 26/08/2022 को मढ सौंन गाँव पिथौरागढ़ उत्तराखंड में स्वर्गीय श्री बिशनसिंह रामसिंह सौंनजी के बारवी व पीपल पीठा के निमित्त मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांगो एवं जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई लिखाई हेतु मदद व वृक्षारोपण किया गया।
ट्रस्ट ने विकलांग व्यक्तियों को जरूरत की वस्तुओं के साथ कपड़े आदि की मदद की गई, मढ सौंन (पटाखाल) में बालबाड़ी व प्रायमरी स्कूल में जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई लिखाई में लगने वाली सामग्री का वितरण एवं वृक्षारोपण किया गया। ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं संस्थापक श्री दिवानसिंह रामसिंह सौंन एवं दीपा सौंन इस समाजिक कार्यक्रम में शामिल रहे।

देवभूमि लोक कला उदगम चॅरिटेबल ट्रस्ट के इस समाजिक कार्य में इन सभी का विशेष सहयोग रहा।
अध्यक्ष श्रीमती गायत्री बिष्ट, महासचिव श्रीमती नीलम शर्मा, खजीनदार श्रीमती सुनीता जोशी, श्रीमती मीना नेगी, श्री दिलवर रावत, श्रीमती मधू पैन्यूली, श्रीमती नलिनी बहादुर मेहता, श्री रमेश भट्ट, श्री वसंत भट्ट, श्री गोविंदसिंह सौंन, श्रीमती जसवंती बिशनसिंह सौंन, श्री विक्रम रामसिंह सौंन, श्रीमती नीलम सौंन, श्री रोहन सौंन श्री राजेंद्रसिंह सौंन श्री उम्मेदसिंह सौंन, श्री पुष्करसिंह सौंन, श्री श्यामसिंह सौंन, श्री किशनसिंह सौंन, श्री जगत सिंह सौंन, श्री धरमसिंह सौंन, श्री भगवानसिंह, सौंन,सूरज रावल, पंकज सौंन, सूरज सौंन एवं समस्त मढ सौंन परिवार सामिल रहे।

देवभूमि लोक कला उदगम चॅरिटेबल ट्रस्ट टीम 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2022 तक 7 दिनों का धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम मुंबई में आयोजित करने जा रहे हैं, इस कार्यक्रम के माध्यम से मुफ्त चिकित्सा शिविर,अनाथाश्रम, वृद्धआश्रम, गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद मिल सकेगी।

संवाद 365, डेस्क

 

ये भी पढ़ें : अस्पताल के बेड पर क्यों लेटे दिखे कपिल शर्मा ?

 

80534

You may also like