पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय और तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

March 22, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय और तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया.

विद्यालय वार्षिक बैठक में विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को सुनते हुए उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन जिलाधिकारी ने दिया. साथ ही विद्यालय में साफ-सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिदिन विद्यालय में साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए, उन्होंने विद्यालय की पेयजल समस्या को देखते हुए जल निगम को शीघ्र विद्यालय में पेयजल संयोजन लगाए जाने हेतु कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही भोजन कक्ष के फर्नीचर को शीघ्र बदले जाने के निर्देश भी दिए गए.

उन्होंने विद्यालय की विभिन्न सामग्री  के लिए क्रय समिति को टेंडर लगाए जाने के निर्देश दिए  जिलाधिकारी ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन वृद्धि की संस्तुति भी की। जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा दिशा निर्देश दिए गए.

(संवाद 365/प्रदीप महरा)

यह भी पढ़ें-  थत्यूड: स्वयंसेवियों द्वारा किया गया जागरुकता संबंधी पेंटिंग कला का निर्माण

59500

You may also like