पिथौरागढ़: महाकाली नदी में बहीं दादी-पोती में पोती का शव नदी से हुआ बरामद, दादी की तलाश जारी

March 15, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़: झूलाघाट के लटेश्वर मंदिर में मुंडन संस्कार में शामिल होने गयी दादी और पोती रविवार को महाकाली नदी में बह गए थे. एसडीआरएफ की टीम ने आज 8 वर्षीय लतिका का शव बरामद कर लिया है जबकि 55 वर्षीय दादी तारा देवी की तलाश जारी है. एसडीआरएफ की टीम महाकाली नदी के किनारे सर्च एंड रेस्क्यू अभियान में जुटी है.

गौरतलब है कि सीमू गांव के अरुण चंद का रविवार को महाकाली नदी के किनारे स्थित लटेश्वर मन्दिर में मुंडन संस्कार किया गया। गांव के ही सुरेश रावत की बेटी लतिका और माँ तारा देवी आयोजन में शामिल होने गए हुए थे। मुंडन संस्कार संपन्न होने के बाद लतिका पानी पीने के लिए महाकाली नदी के किनारे गई और पैर फिसलने से बह गई। यह देख दादी तारा देवी ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और वह भी बह गई.

खोज और बचाव दल ने सोमवार सुबह लतिका का शव बरामद कर लिया जबकि तारा देवी की तलाश जारी है. बता दें कि काली नदी में डूबी लतिका प्राइमरी स्कूल कानड़ी में कक्षा तीन की छात्रा थी. हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है.

(संवाद 365/मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-  टिहरी: रिंडोल गांव निवासी राजेश रतूड़ी की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा, एक व्यक्ति गिरफ्तार

59296

You may also like