पिथौरागढ़- सड़क और स्वास्थ्य सुविधा से वंचित कनार गांव

December 20, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ जिले के दुरस्त क्षेत्र धारचुला कनार के पूर्व ग्राम प्रधान ने आज जिला मुख्यालय पहुँच कर जिला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कनार क्षेत्र में सड़क सुविधा स्वास्थ्य सुविधा की मांग की हैं.

इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान का कहना है कि आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी उनके क्षेत्र में अब तक सड़क न बन पाना दुर्भाग्य है, साथ ही साथ स्वास्थ सुविधा के ना होने से आए दिन लोगों को खासा दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ता है , जबकि कई बार जिला अधिकारी को सड़क वह स्वास्थ्य सुविधा को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं उसके बावजूद भी कोई पहल नहीं हुई है ग्राम प्रधान का कहना है कि उन्होंने सड़क व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की उसके बावजूद कोई पहल शासन प्रशासन के द्वारा नहीं की गई. वहीं  पुनः पूर्व ग्राम प्रधान बारा सिंह ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर सड़क और स्वास्थ सुविधा की मांग की हैं.

पूर्व ग्राम प्रधान का कहना है कि शीघ्र ही उनके क्षेत्र में सड़क व स्वास्थ्य सुविधा मुहैया नहीं कराई गई तो सभी ग्रामीण लोग राष्ट्रीय राजमार्ग जौलजीबी में जाम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन प्रशासन की होगी.

(संवाद 365, मनोज चंद)

ये भी पढ़ें :   पिथौरागढ़- पेयजल संकट को लेकर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

84166

You may also like