पिथौरागढ़: ग्रामीण-युवा लोगों को कर रहे जागरूक… युवतियों ने गांव में बनाए 500 से ज्यादा मास्क

April 19, 2020 | samvaad365

पिथौरागढ़: नेहरू युवा केन्द्र पिथौरागढ़ और युवा कल्याण विभाग के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बेरीनाग विकास खंड के लोहाथल में युवतियों ने  पांच सौ से अधिक मास्क तैयार किये जिन्हे घर घर जाकर लोगों को वितरण भी किया. इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक दीक्षा कार्की और योगेश मेहरा ने खेतों में भी कार्य करने के दौरान मास्क का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करने करने की अपील की है.

https://www.youtube.com/watch?v=TMyaPbzVwws&t=57s

यह खबर भी पढ़ें-हमीरपुर: दंपत्ति ने सालगिराह पर किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

यह खबर भी पढ़ें-फतेहपुर: सरकार की पहल के बाद कोटा से लौटे छात्र

संवाद365/नीरज कुमार

48755

You may also like