पिथौरागढ़: कुमाउँनी लोक कला ऐपण को सहेजने का काम कर रहीं निशु पुनेठा

January 22, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़ ज़िला मुख्यालय में रहने वाली निशु पुनेठा कुमाउँनी लोक कला ऐपण पर काम कर रही हैं. निशु एक स्वयं सहायता समूह के माध्यम से इस कला के प्रचार प्रसार के साथ ही इसे सहेजने का काम भी बखूबी कर रही हैं.

निशु पुनेठा की बनाई गयी कलाकृतियों को उत्तराखंड के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में भी लोगों द्वारा खूब पसन्द किया जा रहा है. वो अन्य युवतियो को भी ऐपण कला की बारीकियां सीखा रही हैं. निशु ने 8 अन्य युवतियों ऐपण कला के जरिये स्वरोजगार से जोड़ा है.

(संवाद 365/मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-मेला अधिकारी ने किया महामंडलेश्वर नगर का निरिक्षण, साधु संतों ने जल्द काम पूरा कराने की मांग की

57836

You may also like