पिथौरागढ़: ओम पर्वत से नीचे नहीं आ रही है ये लड़की, परमिट हो चुका खत्म

June 5, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित ओम पर्वत की खूबसूरती किसी से छिपी नहीं हैं. ये क्षेत्र चीन और नेपाल से सटा हुआ है. इस वजह से ये सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद अहम है. लेकिन आजकल ओम पर्वत वाले इलाके को लेकर एक 27 साल की लड़की चर्चाओं में है. ये लड़की यूपी के खीमपुर खीरी की रहने वाली है तो आपने वीडियो में देखा एक लड़की कुछ पुलिसकर्मियों से बहस कर रही है. पुलिसकर्मी इस लड़की को वापस जाने और परमिशन लाने को कह रहे हैं लेकिन लड़की का कहना है कि वो महादेव की पूजा छोड़कर वापस नहीं जा सकती. दरअसल हर साल ओम पर्वत के दर्शन के लिए श्रद्धालु और सैलानी पिथौरागढ़ के नाभीढांग आते हैं.

यूपी के लखीमपुर खीरी की रहने वाली 28 साल की हरप्रीत कौर 23 अप्रैल को अपनी मां हरविंदर कौर के साथ ओम पर्वत के दर्शन के लिए गई थी. दोनों मां-बेटी को प्रशासन ने 6 मई तक के लिए इनर लाइन पास दिया था. जिसके बाद इनके अनुरोध पर 6 से 24 मई तक के लिए इसकी अवधि बढ़ाई गयी।लेकिन पास की समय सीमा खत्म होने के बाद हरप्रीत ने नाभीढांग से लौटने के लिए मना कर दिया. हालांकि हरप्रीत की माँ हरविंदर कौर थक हारकर वापस लौट आईं. कहा जा रहा है कि हरप्रीत शिव की धरती से जाना ही नहीं चाह रही हैं और वह खुद को देवी पार्वती का अवतार बता भगवान शिव से विवाह करना चाहती है.

इस बारे में एसपी पिथौरागढ़ का कहना है कि युवती की दिमागी हालत ठीक नहीं है.उसे नीचे लाने के लिए मेडिकल टीम और महिला कांस्टेबल को भेजा जा रहा है.सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इस इलाके में जाने के लिए आपको इनर लाइन पास लेना होता है. पास खत्म होने पर हर हाल में आपको वापस आना होता है. लेकिन इस तरह का पहला मामला सामने आने से पुलिस प्रशासन भी हरकत में है. और लड़की को नीचे लाने की कोशिश कर रहा है. आपका क्या कहना है आप कमेंट कर बता सकते हैं.

संवाद 365,मनोज चन्द

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया वृक्षारोपण

76822

You may also like