पिथौरागढ़ : पेट्रोल डीजल के दाम और महंगाई बढ़ने पर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनोखे अंदाज में किया यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन

August 20, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़,सिल्थाम तिराहे में यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक तिवारी के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल और महंगाई के बढ़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव की ऑडियो को चलाकर एक अनोखे रूप से प्रदर्शन किया गया । जिसमें नरेंद्र मोदी द्वारा पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए कि नहीं कहने पर… कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं हुए संबोधन किया गया |यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव के समय में खूब चिल्ला चिल्ला कर बड़े-बड़े मंचों से पेट्रोल-डीजल सिलेंडर वह महंगाई के खिलाफ खूब हल्ला बोला और उनकी सरकार आने पर महंगाई चरम पर है । जिससे की आम जनता काफी समस्याओं का सामना कर रही है। एक तरफ इतनी महंगाई चल रही है ।आम जनता परेशान हैं। और दूसरी तरफ मोदी सरकार का आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। जबकि उनको पश्चाताप यात्रा निकालनी चाहिए|

 

पीसीसी सदस्य दीपक लुंठी ने कहा कि आए दिन पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दाम मोदी सरकार द्वारा बढ़ाए जा रहे हैं। महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। चुनाव में खूब लोभ लुभावने वादे कर के सत्ता हासिल की और आज मजदूर हो, किसान हो, गरीब हो, आम आदमी हो सब के सब अपने को ठगा महसूस कर रहे है ।पूर्व एनएसयूआई महासचिव राहुल लुंठी ने कहा कि आज भारत रत्न आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय राजीव गांधी  की जयंती में हम सभी उनको याद करते हैं। उनके योगदान को याद करते हैं ।जहां एक तरफ सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने अपना बलिदान देश के लिए दिया वहीं दूसरी तरफ पहली बार प्रधानमंत्री आम जनता का बलिदान ले रही है। चाहे नोटबंदी हो, किसान आंदोलन हो, सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवाई है । यदि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा महंगाई पर जल्द से जल्द लगाम नहीं कसी गई तो संगठन आम जनता के साथ मिलकर सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगा।

संवाद365,मनोज चंद

यह भी पढ़ें-बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तराखंड के सीएम ने किया उत्तराखण्ड के विकास पर आधारित पुस्तकों का विमोचन

65197

You may also like