बेरीनाग में बाजार बंद कर सड़कों में उतरे व्यापारी,कपड़े थैलों पर चालान करने पर जताया विरोध

July 29, 2022 | samvaad365

नगर पंचायत बेरीनाग के अधिशासी अधिकारी के द्वारा गुरुवार देर शाम को कपड़े थैलों पर चालान करने पर व्यापारियों ने विरोध जताया और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के द्वारा व्यापारियों के साथ अभ्रदता की गयी और कपडो थैलों का चालान कर दिया। जिससे व्यापारी भडक गये और बाजार बंद करने का निर्णय लिया और ईओ को हटाने की मांग की। जिस पर आज पूरे दिन बाजार बंद कर व्यापारियों ने शहीद चौक पर एकत्र होकर नगर पंचायत के ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान व्यापारियों से वार्ता करने के लिए विधायक फकीर राम टम्टा,एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला पहुंचे और व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन व्यापारियों ने ईओ को हटाने की मांग पर अड़े रहे। व्यापारियों ने एसडीएम कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा जब तक ईओ को हटाया नही जाता तब आन्दोलन जारी रखने का ऐलान किया।

संवाद 365, प्रदीप महरा

यह भी पढ़ें- मानसून सीजन के बीच देहरादून में डेंगू का पहला केस आया सामने, नगर निगम मुस्तैद

79112

You may also like