पीएम मोदी पहुंच रहे दून, भव्य शपथ ग्रहण समारोह के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में मिलेगा बदलाव, पढ़ें आप

March 23, 2022 | samvaad365

प्रधानमंत्री के दून दौरे के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर ली है। आप भी घर से बाहर निकलते वक्त ट्रैफिक प्लान का ध्यान रखें। परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। परेड ग्राउंड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली आदि नहीं लगेंगी। सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जायेगा, इन्हें आराघर और बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा। बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक की ओर से आने वाले वाहन घंटाघर, तहसील चौक की ओर से भेजे जाएंगे। ओरिएंट चौक और पेसिफिक तिराहा से आने वाले वाहन सीधे घंटाघर की ओर भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ेंकल 23 मार्च को होगा सीएम धामी का शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी और अमित शाह होंगे मौजूद

परेड ग्राउंड के चारों ओर पेसिफिक तिराहा, बुद्धा चौक, मनोज क्लिनिक और सर्वे चौक सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा। पार्किंग के लिए नानकसर गुरुद्वारा, बन्नू स्कूल ग्राउंड, न्यू बीजेपी कार्यालय ग्राउंड, महिन्द्रा ग्राउंड, ओएनजीसी ग्राउंड, हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज, लक्ष्मण चौक, दून क्लब, रेंजर्स ग्राउंड, पवेलियन ग्राउंड में व्यवस्था की गई है। दिलाराम चौक, धर्मपुर चौक, बिंदाल पुल तिराहा, सहारनपुर चौक और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग में बैरियर की व्यवस्था की गई है। विक्रमों और सिटी बसों के लिए भी रूट डायवर्जन व्यवस्था बनाई गई है। रायपुर रूट के विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से, धर्मपुर रूट के विक्रम आराघर टी जंक्शन से, आईएसबीटी रूट के वाहन रेलवे गेट से और प्रेमनगर रूट के विक्रम बिन्दाल तिराहा से वापस कर दिये जाएंगे। पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

संवाद365,डेस्क

 

 

73509

You may also like