राजमाता सिंधिया की जयंती पर पीएम मोदी ने जारी किया 100 रूपए का एक सिक्का

October 12, 2020 | samvaad365

राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्मशताब्दी समारोह के मौके पर उनकी स्मृति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौ रूपए का एक सिक्का जारी किया। राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्मशजाब्दी पर कई लोगों ने उन्हें नमन किया इस दौरान कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उन्हें नमन करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

वहीं वर्चुअल कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उनकी 100वीं जयंती पर 100 रुपये के सिक्के का अनावरण किया। कोरोना वायरस की वजह से एक वर्चुअल समारोह के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने इस सिक्के को देश को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एकता यात्रा के समय राजमाता ने मेरा परिचय गुजरात के युवा नेता नरेंद्र मोदी के तौर पर कराया था, इतने सालों बाद आज उनका वही नरेंद्र देश का प्रधानसेवक बनकर उनकी अनेक स्मृतियों के साथ आपके सामने है। उन्होंने कहा कि राजमाता ने अपना जीवन गरीब लोगों के लिए समर्पित कर दिया था। उनके लिए राजसत्ता नहीं बल्कि जन सेवा अहम थी।

आपको बता दें राजमाता विजयाराजे सिंधिया भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थीं। इसके साथ ही मध्य प्रदेश की राजनीति में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। 21 फरवरी सन 1941 में उनका विवाह ग्वालियर के महाराजा जीवाजी राव सिंधिया से हुआ था। पति की मृत्यु के बाद वो राजनीति में सक्रिय हुईं और 1957 से 1991 तक आठ बार ग्वालियर और गुना से सांसद रहीं। 25 जनवरी 2001 को उनका निधन हो गया था।

(संवाद 365/डेस्क )

https://www.youtube.com/watch?v=-VZR6OUP40I

यह भी पढ़ें-रक्षा मंत्री ने देश को समर्पित किए बीआरओ के बनाए 44 पुल, उत्तराखंड के 8 पुलों का भी हुआ उद्घाटन

55168

You may also like