केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, धाम में बिताए 3 घंटे, 1 घंटे तक देश को किया संबोधित

November 5, 2021 | samvaad365

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने 18 मिनट तक बाबा केदार के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की.

साथ ही केदारनाथ में उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया। अनावरण के बाद पीएम ने प्रतिमा के पास बैठकर उपासना की। इस प्रतिमा को मैसूर स्थित मूर्तिकार ने बनाया है। बता दें कि आदि गुरु शंकराचार्य समाधि की मूल प्रतिमा 2013 में आई प्राकृतिक आपदा में बह गई थी। इसे केदारनाथ मंदिर के ठीक पीछे और समाधि क्षेत्र के बीच में बनाया गया है। पीएम ने 400 करोड़ रुपये से अधिक की पुनर्निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर दिया है।

इसके साथ ही पीएम ने देश को संबोधित करते हुए कहा की मेरे शब्द उत्तराखंड के लोग लिख लें- उत्तराखंड में जिस तेज गति से इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है, पिछले 100 वर्ष में जितने यात्री यहां आए हैं, आने वाले 10 वर्ष में उससे भी ज्यादा यात्री यहां आने वाले हैं। चारधाम सड़क परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है, चारों धाम हाइवेज से जुड़ रहे हैं। भविष्य में यहां केदारनाथ जी तक श्रद्धालु केबल कार के जरिए आ सकें, इससे जुड़ी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। यहां पास में ही पवित्र हेमकुंड साहिब जी भी हैं। हेमकुंड साहिब जी के दर्शन आसान हों, इसके लिए वहां भी रोप-वे बनाने की तैयारी है।

उन्होंने कहा की आनेवाला दशक उत्तराखंड का होने वाला है। पहले कहावत थी कि पहाड़ का पानी और उसकी जवानी कभी पहाड़ के काम नहीं आती। मैंने इसे बदला है। अब पहाड़ का पानी और उसकी जवानी पहाड़ के काम आएगी। पलायन रुकने वाला है। हमारे साथ बाबा केदार का आशीर्वाद है। चार धाम यात्रा के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। हमने वन रैंक वन पेंशन की पिछली शताब्दी की मांग को इस शताब्दी में पूरा किया। मुझे खुशी है कि मुझे सैनिकों की सेवा करने का मौका मिला। इसका लाभ उत्तराखंड के हजारों परिवार को मिला है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने संबोधन में कहा की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के प्रति पीएम मोदी का प्रेम किसी से छुपा नहीं है। प्रधानमंत्री लगातार आपदा के बाद की स्थिति की समीक्षा करते रहे हैं। केंद्र सरकार के सहयोग से कई ऐसे काम हुए हैं जो पहले नामुमकिन लगते थे। पहाड़ पर रेल पहुंचाना एक सपना होता था। कई लोग पिछले साल देहरादून में रेल देखने आए थे। टनकपुर से बागेश्वर तक रेल परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है।

उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की और उनका केदारनाथ धाम से अटूट लगाव बताया। सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। पीएम के निर्देशन में 225 करोड़ रुपए के विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। आज इनका लोकार्पण किया जाएगा। हमारे प्रधानमंत्री जो कहते हैं, सोचते हैं वो पूरा करते हैं। पीएम के नेतृत्व में भारत का मान-सम्मान पूरे विश्व में बढ़ रहा है

(संवाद365,डेस्क)

यह भी पढ़ें- देहरादून- पर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने अनाथ और बेसहारा बच्चों के साथ मनाई दीपावली

68688

You may also like