पोखरी : नागनाथ मंदिर में विष्णु पुराण का आयोजन शुरु, भक्तों में दिखा भारी उत्साह

October 21, 2021 | samvaad365

पोखरी जिसे नागवंशियों की राजधानी कहा जाता हैं जो कि पुष्कर पर्वत पर बसा हुआ है ,आजकल यहां नागनाथ के पौराणिक मन्दिर में मन्दिर के पुजारी राजेंद्र नाथ के द्वारा विष्णु पुराण यज्ञ का आयोजन किया गया हैं । जिसमें व्यास अनूप किमोठी ने भगवान की अद्भुत लीला ,और नागनाथ के बारे में पूरे भक्तों को बताया हैं । बता दे की जनपद चमोली में बद्रीनाथ के बाद भगवान विष्णु जी का एक मात्र पौराणिक मन्दिर नागनाथ में है, जहाँ प्राचीन समय मे पूरे जनपद चमोली के लोग इस स्थान पर इक्कठा होकर भगवान नागदेवता की पूजा करते थे और भव्य मेला इस स्थान पर होता था और स्थानीय लोग बताते हैं यहां पर एक जलधारा हैं जिसका पानी पीने से पेट के सारे रोग दूर हो जाते हैं, और भू गर्भ के वैज्ञानिकों ने अपने सर्वे के दौरान शेषनाग को इस मंदिर के नीचे वास करना बताया था।और जब जब यहां पर विश्णु पुराण होता हैं तब तब यहां आज भी नाग भगवान दूध पीने आते हैं। आजकल विष्णु पुराण होने से पुनः इस स्थान पर खुशहाली आ गयी हैं जिससे भक्त अपनी मनोकामना को पूर्ण कर सकते हैं।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-शहीदों के लिए सम्मान यात्रा निकाल रही है सरकार और मेरा नहीं करा रही भवन निर्माण – शहीद की पत्नी

 

68123

You may also like