आदर्श आचार संहिता लगते ही पिथौरागढ़ ज़िले में पुलिस प्रशासन एक्टिव, चैकिंग अभियान में पकड़ा लाखों का कैश

January 10, 2022 | samvaad365

आदर्श आचार संहिता लगते ही पिथौरागढ़ ज़िले में पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। ज़िले में पुलिस की 12 स्टेटिक्स सर्विलांस के साथ 12 फ्लाईंग स्कॉट की टीमों ने चारों विधानसभाओं में वृहद चैकिंग अभियान चलाया है। इस दौरान पुलिस ने आज 2 लाख 70 हज़ार का कैश भी बरामद किया है। साथ ही अपराध में संलिप्त 222 लोगो को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है।दरसल चुनाव आचार संहिता लगते ही चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा शराब और पैसे के साथ ही अन्य चीजों को इधर से उधर ले जाने का क्रम शुरू हो जाता है। जिसे देखते हुए पिथौरागढ़ पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गयी है। ज़िले के चारो विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस की 24 टीमें सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाही में जुटी हुई है। चैकिंग के दौरान सोमवार को पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में कुल 2 लाख 70 हज़ार का कैश बरामद किया है।

आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने उन लोगों पर भी कार्यवाही करनी शुरू कर दी है जो पहले से ही कई अपराधों में संलिप्त है और जिन से चुनाव में शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है । जिसके तहत पिथौरागढ़ पुलिस ने जिले में 222 लोगों को चिन्हित किया है। जिनमें से 6 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। तो वही 8 व्यक्तियों पर 110 सीआरपीसी की धारा के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस का कहना है कि चुनाव में अगर किसी भी व्यक्ति ने शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

संवाद365,डेस्क

71276

You may also like