रामनगर- महिला के घर से चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक युवती सहित 3 लोगों को किया गिरफ्तार

June 16, 2022 | samvaad365

रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला के घर में लाखों रुपए के जेवर और नगदी चोरी करने के मामले में एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीम को 5 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

बुधवार को कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि 1 जून को भरत पूरी टेडा रोड रमा मनराल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके मकान में किराए पर रहने वाले अक्षय कुमार निवासी ग्राम बियासी तहसील धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल , नेहा सिंह निवासी बिन्ध्यावासिनी कालोनी धंती चौराहा के पीछे थाना | आई0टी0आई0 जनपद उधमसिंहनगर , आशीष पासवान निवासी बिन्ध्यावासिनी कालोनी चैती चौराहा के पीछे धाना आइण्टी०आई० जनपद उधमसिंहनगर गिरफ्तार किया गया है.

कोतवाल ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से महिला के घर से चोरी किया गया करीब ढाई सौ ग्राम सोने के आभूषण के अलावा ₹80000 की नकदी एवं ₹260000 की ऑनलाइन द्वारा की गई ठगी की रकम भी बरामद कर ली गई है उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.

(संवाद 365, गिरीश चंदोला)

यह भी पढ़ें-   चमोली- नारायणबगड़ में गधेरे के तालाब में मिला महिला का शव, मार्च से लापता चल रही थी महिला

77235

You may also like