पुलिस ने किया चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव चंबा से टनल बाईपास के जरिए ट्रैफिक को डायवर्ट

May 6, 2022 | samvaad365

टिहरी में चारधाम यात्रा को देखते हुए पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव चंबा से टनल बाईपास के जरिए ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है, जिससे चंबा चौक पर ट्रैफिक का लोड कम हो सके और दूर दराज से आने वाले यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानी न हो। पुलिस द्वारा ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई दिखोल गांव के पास से बाईपास के जरिए चारधाम यात्रा की गाड़ियों को टनल से भेजा जा रहा है और टनल के दोनों ओर पुलिस ड्यूटी लगाई गई है वहीं स्थानीय लोगों का भी कहना है कि चारधाम यात्रा में चंबा चौक पर घंटों जाम से अब निजात मिलेगी।

संवाद 365, बलवंत रावत

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी और मुख्यमंत्री धामी ने डॉ. निशंक द्वारा रचित स्पर्श गंगा गीत एवं खण्डकाव्य ‘‘ मैं गंगा बोल रही’’ का किया लोकार्पण

75450

You may also like