डीडीहाट विधानसभा में सेना के जवानों द्वारा फर्जी मतदान के वायरल वीडियो में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

February 23, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधानसभा में सेना के जवानों द्वारा फर्जी मतदान के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने कार्यवाही की है। पुलिस ने इस मामले को लेकर डीडीहाट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बैलट पेपर में फर्जी मतदान का यह प्रकरण अत्यंत गंभीर है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि 1 दिन पहले डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सेना के कुछ जवान गलत तरीके से एक ही उम्मीदवार को बार-बार वोट डाले रहे थे। कांग्रेस ने प्रशासन से इस मामले की शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।

संवाद365,डेस्क

72683

You may also like