श्रीनगर: रैगिंग की शिकायत करने वाले छात्रों ने वापस ली शिकायत

December 18, 2019 | samvaad365

श्रीनगर: श्रीनगर में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ हुई रैगिंग के मामले में शिकायत करने वाले छात्र बैकफुट पर आ गये हैं। शनिवार को एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों ने एमसीआई को रैगिंग की शिकायत की थी जिसके बाद एमसीआई ने काॅलेज प्रबन्धन को मामले पर जल्द संज्ञान लेने के निर्देश दिए लेकिन एन्टी रैगिंग टीम के सामने आज छात्रों के बयान बदल गये। छात्रों का कहना है कि उनके द्वारा जो शिकायत एमसीआई में की गई थी वह जल्दबाजी में लिया गया फैसला था, जिसे अब वे वापस ले रहें हैं। वहीं मेडिकल कालेज प्रशासन इसे रैगिंग का मामला न बताकर छात्रों के बीच आपसी विवाद बता रहा है। आपको बता दें कि छात्रों ने एमसीआई के एंटी रैगिंग सेल में कुछ जेआर डाक्टरों द्वारा उनके साथ रैंगिग करने, गालीगलौच व पिटाई का आरोप लगाया था।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: अल्पसंख्यक दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

संवाद365/भगवान रावत

44573

You may also like