वर्ल्ड एड्स दिवस पर हुआ पैरामेडिकल कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

December 1, 2021 | samvaad365

आज दिनांक 1 दिसम्बर को “वर्ल्ड एड्स दिवस” के उपलक्ष्य पर राजपुर रोड स्थित साईं इंस्टिट्यूट पैरामेडिकल कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर मेकिंग के ज़रिये लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया व इससे बचाव के के तरीके भी बताये गए।प्रतियोगिता में इंस्टीट्यूट के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान चेयर पर्सन हरीश अरोड़ा, वाईस चेयर पर्सन रानी अरोड़ा, प्रिंसिपल संध्या डोगरा,डायरेक्टर अकादमिक्स जीबी सेबस्टियन, लाइब्रेरी ऑफिसर आर.के सूद भी उपस्थित रहे।

 

प्रतियोगिता का आयोजन दीपिका रावत, नूपुर अरोरा, रितिका डिमीरी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में प्रिंसिपल नर्सिंग डिपार्टमेंट प्रियंका शर्मा, एचओडी फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट डाॅ मनीष झा, एचओडी बायोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट श्रुति अग्रवाल रहे।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट की आर्य दिप्ता व अबील ने प्राप्त किया। और द्वितीय स्थान फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट की जिगिशा सेन व श्रीपणा ने तथा तृतीय स्थान मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के सृष्टि व महक के साथ एमएलटी डिपार्टमेंट के गीतांजली व खुशबू ने प्राप्त किया।

सभी छात्रों ने प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के दौरान एचओडी मैनेजमेंट सुबोध बुढाकोटी, मुनीष कुमार, जीतेन्द्र श्रीनिवासन, अनामिका रैगम्यी, दीपीका जलाल,मेघा, प्राची मौजूद रहे। प्रतियोगिता के जरिए लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया व साथ ही साथ इससे बचाव के तरीके भी बताये गए।

संवाद365,डेस्क

 

69635

You may also like