विंटर लाइन कार्निवाल की तैयारी तेज… कानिर्वाल में दिखेगी उत्तराखंडी संस्कृति की झलक

December 4, 2019 | samvaad365

मसूरी: मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर एसडीएम मसूरी ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विंटरलाइन कार्निवाल आयोजित किया जायेगा. जिसमें उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत के साथ ही यहां के खानपान को प्रोत्साहित किया जायेगा. मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर एसडीएम वरूण चौधरी ने कहा कि विंटर लाइन कार्निवाल की पूरी तैयारी हो चुकी है. 25  दिसंबर को कार्निवाल परेड के साथ शुभारंभ होगा जिसका उदघाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत करेंगे. कार्निवाल परेड में करीब आठ राज्यों के लोक कलाकार अपने पांरपरिक वाद्ययंत्रों के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्निवाल मे उत्तराखंड की लोक संस्कृति को प्रमुखता दी गई है. शहीद स्थल के समीप फूड फेस्टिवल में उत्तराखंड के लजीज व्यंजन पर्यटकों को परोसे जायेगे.

यह खबर भी पढ़ें-प्रेमी के संग दिखी भांजी… मामा ने कर दी भांजी की हत्या

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: शिक्षक का स्थानांतरण रोकने के लिए गांव

संवाद365/राजवीर रौंछेला

44099

You may also like