UKSSSC पेपर लीक मामले में प्रिंटिंग प्रेस कंपनी का मालिक अरेस्ट, अब तक 25 हो चुके है गिरफ्तार

August 27, 2022 | samvaad365

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ को बड़ी सफलता हासिल की है। लखनऊ की आरआईएमएस कंपनी के मालिक राजीव चौहान को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। धामपुर के केंद्रपाल और हाकम सिंह गैंग को पेपर उपलब्ध कराने में अहम भूमिका रही है। एसटीएफ आरोपी को लेकर दून पहुंच गई है। दोपहर दो बजे पूरे मामले को लेकर पत्रकारों से वार्ता एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह करेंगे। यह कंपनी कई राज्यों में पेपर छापने का काम करती है। विगत दिनों निदेशक को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था। उधर, सचिवालय रक्षक भर्ती में कम्पनी का कर्मचारी प्रदीप पाल निवासी बाराबंकी को गिरफ्तार किया है। उनसे पेन ड्राइव में पेपर लेकर किया था लीक। बता दें की STF अब तक UKSSSC पेपर लीक मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के लोग समेत नेता भी शामिल हैं।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : UKSSSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुआ केंद्रपाल चलाता था टैम्पो, नक़ल माफिया गिरोह से जुड़कर बना करोड़ों का मालिक

 

80574

You may also like