जीएसटी की विसंगतियों को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल 26 फरवरी को उत्तराखंड में करेगा विरोध प्रदर्शन

February 24, 2021 | samvaad365

हल्द्वानी: जीएसटी की विसंगतियों को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल 26 फरवरी को उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन करेगा. जिसके बाद आगे की रणनीति तय की बजाएगी.

संगठन अपनी उत्तराखंड में 375 इकाइयों में पुरजोर विरोध की रूपरेखा को तैयार कर रहा है, व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के मुताबिक जीएसटी प्राविधानों में बहुत विसंगतियाँ सामने आ रही हैं जिससे व्यापारी बेहद दुखी हैं. यही नहीं टैक्स रिटर्न करने में चार्टेड एकाउंटटेंट की जरूरत पड़ रही है, जिससे व्यापारी आर्थिक बोझ में दब रहे हैं.

उन्होंने कहा कि किसानों के बाद और व्यापारी भी बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है, जिसको देखते हुए जीएसटी की विसंगतियों के विरोध में 26 फरवरी को प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। उनके मुताबिक देश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले व्यापारी वर्ग का शोषण बंद किया जाए, इसके अलावा जीएसटी में सजा का प्रावधान भी समाप्त किया जाये.

(संवाद 365/अंकित साह)

यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़: केंद्रीय ओबीसी प्रमाण पत्र को लेकर जिलाधिकारी से मिले जिला गोरखा परिषद् के सदस्य

58791

You may also like