जनजागरूकता छात्रों पर भारी न पड़ जाए पिछले एक महीने पढ़ाई में हो रहा व्यवधान…

October 2, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग: रूद्रप्रयाग में सरकारी अभियान छात्रों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. आए दिन विभिन्न योजनाओं की जन जागरूकता रैलियों में छात्रों को झोंकना अब छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. आलम यह है कि रूद्रप्रयाग बालिका इण्टर कॉलेज में एक माह से पढ़ाई ही नहीं हुई. जबकि अभियान भी धरातल पर फलीभूत होते नहीं दिख रहे हैं. छात्रों का कहना है कि पिछले एक महीने से वो पढ़ाई भी नहीं कर पाए हैं, अगले माह आर्द्धवाषिक परीक्षाएं सिर पर हैं. कोर्स आधा भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन छात्र.छात्रायें एक माह से सड़कों पर तखतियां लेकर नारेबाजी कर रहे हैं, स्वच्छता का पाठ पढ़ा रही है, पर्यावरण का संदेश दे रहे हैं. अध्यापक कहते हैं वे भी मजबूर हैं ऊपर से अधिकारियों के निर्देश हैं, और अधिकारी कहते हैं शासन से निर्देश है लेकिन इन सबके बीच बच्चों के सामने जरूर समस्या पैदा हो रही है.

यह खबर भी पढ़ें-शॉर्ट सर्किट के चलते घर में लगी आग… हादसे में 2 लोग झुलसे

यह खबर भी पढ़ें-सेंट एंथोनी स्कूल में मनाई गई गांधी जयंती

संवाद365/कुलदीप राणा

42138

You may also like