जन शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन, लोगों ने डीएम के समक्ष रखीं अपनी समस्याएं

July 3, 2022 | samvaad365

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने रामनगर तहसील सभागार में आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर के तहत जनता की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने बताया कि आग शिविर के माध्यम से 40 समस्याएं फरियादी द्वारा दर्ज कराई गई थी जिसमें मुख्य रुप से बिजली पानी एवं पेंशन की समस्याएं थी उन्होंने कहा कि आज प्राप्त समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उनका समाधान करने के निर्देश दिए गए साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में लगने वाले शिविरों में शिकायतें रिपीट नहीं होनी चाहिए अगर ऐसा हुआ तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून सत्र को लेकर कुछ क्षेत्र से प्रभावित होते हैं जिसमें ऐसे क्षेत्रों में कार्य शुरू करने के साथ ही आपदा का सबसे ज्यादा खतरा ग्राम चुकुम में है तो इसके लिए इस क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को बरसात के दौरान दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।

संवाद 365, अमित बेलवाल

यह भी पढ़ें- कॉर्बेट रिजर्व इंटरप्रिटेशन सेंटर के राजस्व में वृद्धि, कोरोना काल के बाद बढ़ी पर्यटकों की संख्या

77908

You may also like