टिहरी- देवप्रयाग, जाखणीधार, जौनपुर, कीर्तिनगर, चम्बा में लगाया जाएगा Quick Response Team कैम्प

November 30, 2020 | samvaad365

टिहरी में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने और शिकायतों-समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए ‘मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा’ कार्यक्रम  के तहत Quick Response Team कैम्प का जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में आयोजन किया जायेगा.

जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसम्बर महीने में देवप्रयाग के ग्राम पबेला (पुजारगांव) स्थित बारातघर में 2 दिसम्बर को, जाखणीधार के ग्राम बंगद्वारा (धारमण्डल) स्थित पंचायतघर में 09 दिसम्बर को जौनपुर के ग्राम सिया कैम्पटी (कैम्पटी) स्थित सामुदायिक भवन में 16 दिसम्बर को कीर्तिनगर के ग्राम नौंर (चैरास) स्थित पंचायतघर में 23 दिसम्बर को और चम्बा के ग्राम खण्डवाल गांव (बिरोगी) स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में 30 दिसम्बर को ‘QRT’ कैम्प का आयोजन किया जायेगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि Quick Response Team (QRT) का गठन मुख्यमंत्री की निगरानी में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाये जाने में हो रही कठिनाईयों के दृष्टिगत किया गया है. इसके तहत विकासखण्ड स्तर पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है.

QRT द्वारा कैम्प का आयोजनकर जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा . जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को QRT कैम्प में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश भी दिये हैं.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़: आपदा के बाद सुरक्षा का काम ना होने पर ग्रामीणों ने दिया धरना

56269

You may also like