बारिश का कहर : तोताघाटी से आगे तीनधारा में राजमार्ग बाधित, शिव मूर्ति के पास हुआ भूस्खलन

August 25, 2021 | samvaad365

प्रदेश भर में बारिश ने कहर बरपा रखा है । जगह जगह सड़के टूट रही है । भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो रहा है जिस कारण घंटो जाम लग रहा है, लोगों को आवाजाही में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। ऐसा ही ताजा मामला ऋषिकेशष-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोता घाटी से आगे तीनधारा में देखने को मिला है । जहां देर शाम हुई बारिश से तीनधारा के समीप शिव मूर्ति के पास रात लगभग 9:00 बजे भारी भूस्खलन के चलते रास्ता बाधित हो गया, राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने की खबर सुनते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने ऑल वेदर रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी से संपर्क कर मलबा हटाने में का काम शूरू किया लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मलवा हटाने में परेशानी आ रही है ।

लेकिन ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई बार तोताघाटी में भूस्खलन के कई मामले सामने आए हैं । जिसका एक बड़ा कारण ऑल वेदर रोड को बताया जा रहा है । जिसको लेकर कई लोग आरोप लगा रहे हैं की जब से ऑल वेदर रोड बनना शुरू हुई है तबसे ही प्रदेश में बूस्खलन , सड़के टूटना जैसी समस्याएंम सामने आई रही है । बीते रोज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेष गोदियाल ने भीऑल वेदर रोड निर्माण को लेकर जांच की मांग उठाई है ।

संवाद365,वाचस्पति रयाल

यह भी पढ़ें-सीएम धामी ने की सालम क्रांति के शहीदों के लिए घोषणा,सालम में बनेगा शहीदों के सम्मान में शहीद स्मारक 

65421

You may also like