Rainfall Alert: इन जिलों में अगले 4 दिन होगी भारी बारिश, विशेष सावधानी बरतने के निर्देश

July 14, 2023 | samvaad365
RAIN ALERT

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश अभी और सताने वाली  है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विज्ञान विभाग ने चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में अत्याधिक बारिश की चेतावनी जारी की है। तीनों जिलों के जिलाधिकारियों को 14, 16 और 17 जुलाई को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इन तीन दिनों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश और बिजली चमकने की आशंका है।

यह भी पढ़ें- HARELA FESTIVAL 2023: उत्तराखंड में 17 जुलाई को रहेगा हरेला पर्व का सार्वजनिक अवकाश

अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक स्तर पर तत्परता और सुरक्षा बनाए रखी जाए और आवागमन पर नियंत्रण हो। किसी भी आपदा की स्थिति में स्थलीय कार्रवाई हो और सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाए। मोटर मार्गों को तत्काल खोलने के प्रबंध कर लिए जाएं। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहें। सभी चौकी व थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों व वायरलेस सहित हाई अलर्ट पर रहें।
मोबाइल स्विच ऑफ नहीं रहेंगे

यह भी पढ़ें- ROORKEE: सीएम धामी ने ट्रैक्टर और राफ्ट में बैठकर किया प्रभावित इलाकों का निरीक्षण

इसके अलावा अधिकारियों को चेतावनी की अवधि में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ न होने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में विशेष सावधानी बरती जाएगी। साथ ही लोगों के फंसे होने की स्थिति में खाद्य सामग्री व मेडिकल व्यवस्था, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों को आवागमन की अनुमति न देने और नगरों-कस्बों में नालियों के अवरोध दूर करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

89980

You may also like