रामनगर: कोर्बेट पार्क में एक हेक्टेयर भुमी में बनेगा बटरफ्लाई पार्क

June 8, 2021 | samvaad365

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के साथ ही हाथी और अन्य वन्यजीवों के साथ ही पाक्षियों के लिए भी देश विदेश में मशहूर है. आपको बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 143 से ज्यादा तितलियों की प्रजातियां पाई जाती है। कॉर्बेट प्रशासन अब इन तितलियों के संरक्षण के लिए ढेला जोन में तितली पार्क बनाने जा रहा है जिसका कार्य भी शुरू हो चुका है.

बता दें कि कोर्बेट पार्क में लंबे समय से तितली विशेषज्ञों द्वारा तितली गार्डन बनाए जाने की लगातार मांग रही थी। क्योंकि विशेषज्ञों का कहना था कि कॉर्बेट में कई प्रजातियों की तितली पाई जाती है। पिछले वर्ष कोर्बेट प्रशासन द्वारा कराए गए शोध में यह भी पाया गया कि कॉर्बेट पार्क में 143 प्रजातियों की तितलियां पाई जाती हैं. उसी को लेकर अब पार्क प्रशासन ढेला जोन में 1 हेक्टेयर भूमि में तितली पार्क बनाने जा रहा है.

इस पार्क में तितलियों को आकर्षित करने के लिए कई प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे जिनमें कामिनी, बारहमासी, आंमबो, लाल अंकोड़, सतावरी, पिंक केरन, दिन का राजा, गलगोटा, जैस्मिन, गेंदा, कॉसमॉस, करंज, गुलाब आदि और भी कई प्रकार के फूल लगाए जाएंगे.

वह इस विषय में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ, हाथी और अन्य वन्यजीवों के अलावा अपने वर्ड्स और तितलियों के लिए भी फेमस है. उन्होंने कहा की बटरफ्लाई कौन-कौन से लैंडस्केप में उपस्थित है, इन सब के लिए अवेयरनेस और उसके डॉक्यूमेंटेशन के लिए कोर्बेट के ढेला टूरिज्म के असपास एक हैक्टेयर का क्षेत्र डेवलप किया जा रहा है.

(संवाद365,डेस्क)

यह भी पढ़ें–  बाजपुर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को बांटे सुरक्षा किट

62356

You may also like