रामनगर : घास लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला

May 18, 2021 | samvaad365

रामनगर के ग्राम टांडा निवासी दयाशंकर ने बताया कि मंगलवार की सुबह उसकी पत्नी तुलसी देवी गांव की कुछ अन्य महिलाओं के साथ समीप के गांव में ही स्थित एक बगीचे में घास काटने के लिए गई थी इसी बीच बगीचे में अचानक गुलदार ने उसकी पत्नी पर हमला बोलते हुए उसे बुरी तरह घायल कर दिया घायल तुलसी ने जब शोर मचाया तो साथ में मौजूद अन्य महिलाओं ने भी जब शोर मचाया तो गुलदार तुलसी को लहूलुहान हालत में मौके पर छोड़कर जंगल की ओ\ रवाना हो गया । घटना के बाद आसपास के ग्रामीण व तुलसी के परिजन मौके पर पहुंचे और वह घायल हुई महिला को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाए जहां उसका उपचार चल रहा है घटना तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आम पोखरा रेंज की बताई जाती है आम पोखरा रेंज के रेंजर विपिन डिमरी ने अस्पताल पहुंचकर घायल महिला से घटना की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों से अकेले जंगल में ना जाने की अपील करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में यह घटना घटी है वहां पर 1 कर्मियों की गश्त शुरू करा दी जाएगी तथा घायल महिला को नियमानुसार विभाग की ओर से मुआवजा देने की भी कार्रवाई की जाएगी।

संवाद365,अमित बेलवाल

यह भी पढ़ेविश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुले ,कपाट खुलने के दौरान कोरोना बचाव मानको का हुआ पालन

 

61626

You may also like