रामनगर : खिचड़ी नहर में फंसी जिप्सी,चालक ने जिप्सी से कूदकर बचाई जान

August 20, 2021 | samvaad365

रामनगर में सुबह  एक जिप्सी कार सफारी के लिए होटल जा रही थी। गाड़ी में उस वक्त अकेला जिप्सी चालक ही मौजूद था, बताया जा रहा है कि जिप्सी चालक पर्यटकों को सफारी के लिए होटल में लेने के लिए जा रहा था, इसी बीच गाड़ी खिचड़ी नदी में फंस गई और अचानक खिचड़ी नहर का जलस्तर बढ़ गया, चालक ने किसी तरह जिप्सी से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। बता दें कि खिचड़ी नदी का बहाव इतना तेज था कि जिप्सी पलटते हुए काफी दूर तक बहते हुए जाती रही और  एक बड़े पत्थर पर जाकर रुकी । जिप्सी को गांव के ही सामाजिक कार्यकर्ता विनोद बुधानी ने देखा जिसके बाद उनके व उनके अन्य गांव के ग्रामीणों के माध्यम से गाड़ी को ट्रैक्टर के माध्यम से बाहर सुरक्षित निकाला गया।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए पौड़ी के वीर सपूत सूबेदार राम सिंह

 

65174

You may also like