उत्तराखंड की मातृशक्ति को याद करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने लिखी सोशल मीडिया पर पोस्ट

August 22, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को रिझाने का काम अभी से शुरू कर दिया है और अब उन्होंने उत्तराखंड की मातृशक्ति को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने उनकी सरकार आने पर रुपए दूसरों की सब्सिडी गैस पर देने की बात कही है।

हरीश रावत ने लिखा है।

मैं अपनी #उत्तराखंड की बहनों को जिनके ऊपर रसोई का बोझ बहुत बढ़ गया है एक वादा किया है, भावना के वशीभूत होकर के वादा किया है कि हमारी सरकार आएगी तो ₹200 प्रति माह हम “#कुकिंगगैससब्सिडी” उनके खाते में राज्य की तरफ से देंगे अर्थात साल में ₹2400 दिये जायेंगे।
मैं जानता हूंँ उनके ऊपर #NDA की सरकार ने जितना बोझ लाद दिया है उसमें ये #सब्सिडी ऊंट के मुंह में जीरे के समान है, ज्यों-ज्यों राज्य की आर्थिक स्थिति सुधरती जाएगी मैं यह सब्सिडी बढ़े उसके लिए काम करूंगा।

संवाद365,डेस्क

65265

You may also like