धामी कैबिनेट में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज

July 3, 2023 | samvaad365
cm dhami

देहरादून। उत्तराखंड Cabinet में फेरबदल और विस्तार से जुड़ी बड़ी ख़बर है। बीजेपी आलाकमान ने CM Pushkar Singh Dhami से मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड मांगा है यानि किस मंत्री ने क्या काम किया इसका पूरा ब्यौरा तलब किया गया है। 2024 से पहले BJP ऐसे तमाम नेताओं और मंत्रियों को साइड लाइन कर देना चाहती है जिनकी वजह से संगठन और सरकार की छवि खराब हुई है या हो रही है। ऐसे में मंत्रियों के Report Card के आधार पर ही तय होगा कि कैबिनेट में कौन रहेगा और किसकी विदाई होगी।

यह भी पढ़ें- नैनीताल हाईकोर्ट ने HNBGU के फैसले पर लगाया स्टे, ये है मामला

कुछ मंत्रियों के विभाग बदलने की चर्चा

सूत्रों के मुताबिक काम की बजाय विवादों में रहने वाले मंत्रियों की छुट्टी की जा सकती है। कुछ मंत्रियों के विभाग बदलने की भी चर्चा है। Cabinet में फिलहाल 4 पद खाली हैं इसीलिए विस्तार जरूरी माना जा रहा है लेकिन कुछ मंत्रियों का काम काफी खराब होने की वजह से फेरबदल की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। दिल्ली से Report Card मांगे जाने की जानकारी मिलते ही मंत्रियों की धड़कन तेज है। हर किसी को अपनी कुर्सी खतरे में नजर आ रही है। माना जा रहा है कि Maha Jansampark Abhiyan खत्म होते ही कैबिनेट का शपथ समारोह हो सकता है।

89726

You may also like