पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन नगरी पौड़ी से भरी हुंकार

February 1, 2021 | samvaad365

पौड़ी में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक बार फिर से सरकारी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ ताल ठोक दी है, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी रावत ने पौड़ी पहुंचकर संगठन का नेतृत्व किया और यहां संगठन ने जमकर सडको पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

इस दौरान प्रदर्शन के जरिये सरकार को चेताया गया कि अगर पुरानी पेंशन बहाल न की गई तो सचिवालय तक संगठन कूच करेगा . वहीं राजधानी देहरादून में भी जमकर प्रदर्शन किया जायेगा.

दरअसल लंबे समय से वर्ष 2005 के बाद लगे सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बंद करते हुए नये पेंशन का प्रवधान किया गया है. जिसका कर्मचारी पुरजोर विरोध कर रहे हैं. वहीं सरकार द्वारा अब तक पुरानी पेंशन बहाल न करने को लेकर अब सरकारी कर्मचारियों का आक्रोश परवान चढ रहा है. मोर्चे के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल कहा कि सरकार कर्मचारियों का शोषण कर रही, जो कतई बदर्शात नहीं किया जायेगा. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी रावत ने बताया कि सरकार के अनदेखी से सैकडो कर्मचारियों का भविष्य दाव पर है. जिन्हे रिटार्यमैंट के बाद परिवार के भरण पोषण की चिंता सता रही है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि संगठन अब सरकार की इस अनदेखीत को बिलकुल बर्दशात नहीं करेंगा और आज के सम्मेलन के जरिये भी आवाज को बुलंद कर सरकार से मांगे मनवाने की रणनीति तय की गई है.

(संवाद 365/भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें-प्रतापगढ़- बेखौफ बदमाशों ने स्कोर्पियो समेत की 40 लाख की लूट!

58138

You may also like